जनपद चम्पावतटनकपुर

पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अब शारदा घाट पर भी मिलेगी सहायता

ख़बर शेयर करें -
पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के लिए स्थापित किए गए कैंप कार्यालय का शुभारंभ करते समाजसेवी सुरेंद्र शारदा। साथ में मौजूद हैं पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार।

टनकपुर। नगरपालिका अध्यक्ष विपिन कुमार एवं मेला कमेटी की ओर से संयुक्त रूप से शारदा घाट पर मां पूर्णागिरी मेला कैम्प कार्यालय स्थापित किया गया है। जिसका शुभारंभ आज पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की मौजूदगी में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र शारदा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि कैम्प कार्यालय का मुख्य उद्देश्य मेला यात्रियों की सहायता करना है। कैंप कार्यालय में पूर्णागिरि दर्शन को आए श्रद्धालुओं के लिए खोया-पाया केन्द्र व अन्य प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी। कैंप कार्यालय शुभारंभ अवसर पर सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, तुलसी कुंवर, सविता बिष्ट, पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ठ लिपिक बसंतराज चन्द, वरिष्ठ सहायक विनोद चन्द्र बिष्ट, लिपिक अनुराधा यादव, कार्यालय के सकुन सक्सेना, केपीएस के अनुराग द्विवेदी, अशोक सागर सहित स्थानीय लोग शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड