उत्तराखण्डखेलनवीनतम

World Senior Kurash Championship में रजत पदक जीतने वाली एसआई को डीजीपी ने दी बधाई

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार ने 13th World Senior Kurash Championship में रजत पदक जीतने वाली उत्तराखंड पुलिस की उपनिरीक्षक स्नेहा तड़ियाल से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। दिनांक 23 नवम्बर से 28 नवम्बर तक पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित हुई 13th World Senior Kurash Championship में उपनिरीक्षक स्नेहा तड़ियाल ने बहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 87 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीत कर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में 60 देशों के लगभग 600 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस अवसर पर स्नेहा ने आश्वस्त किया कि आने वाली प्रतियोगिताओं में एक बार फिर से उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करने के लिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।

Ad