उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमराजनीति

उप चुनाव का बिगुल फूंक गए धामी, बनबसा से टनकपुर तक निकाला रोड शो, टनकपुर में जनसभा को किया संबोधित

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव का बिगुल फूंक गए। चूंकि सीएम धामी इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार होंगे, इसलिए उन्होंने एक तरह से अपने चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया। उन्होंने बनबसा से लेकर टनकपुर तक रोड शो निकाला। जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। बाद में टनकपुर के गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं भी कीं। कहा कि आने वाले दिनों में चम्पावत अपना अलग मुकाम बनाएगा।

Ad


सीएम धामी आज हेलीकाप्टर से बनबसा स्टेडियम पहुंचे। इसके बाद बनबसा से टनकपुर तक रोड शो कर जनता का अभिवादन किया। टनकपुर में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पूर्णानंद जोशी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकल्प रहित संकल्प के मंत्र पर अग्रसर है एवं राज्य एवं राज्य की आवाम के कल्याण को समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के निर्देशों के तहत सरकार जनकल्याण की भावना के अनुरूप प्रसरत है। इस दिशा में कई महत्वपूर्ण एवं क्रांतिकारी फैसले भी जनहित में लिए गए हैं। उनकी सरकार ने वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए करने का शासनादेश जारी किया है। बुजुर्ग पति पत्नी दोनों के लिए पेंशन स्वीकृत की गई है। पर्यावरण मित्रों का मानदेय प्रतिदिन 500 रुपए किए जाने का कार्य उनकी सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री के राज्य के प्रति लगाव के चलते राज्य में गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 3 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। उधम सिंह नगर में एम्स का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा की उनकी सरकार सबका साथ एवं सबका के तहत कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस दिशा में उन्होंने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की प्रक्रिया को अंतिम चरण दे दिया है। इसका ड्राफ्ट तैयार करने के लिए समिति का गठन भी कर दिया है। मुफ्त अन्न योजना को 6 माह के लिए विस्तारित किया गया है। बच्चों को कॉविड की वैक्सीन लगाने की तैयारी चल रही है। कहा कि उनकी सरकार जिस कार्य की घोषणा करेगी, उसका जीओ जारी कर उसको पूरा करने का काम करेगी।
सभा को सांसद अजय टम्टा ने भी संबोधित किया। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से पूरे देश भर में सड़कों का जाल बिछाया गया है। इसके तहत उत्तराखंड राज्य में भी सड़कों की समस्या को समाप्त किया गया है। कहा कि 12000 करोड़ रुपये की लागत से टनकपुर से कैलाश मानसरोवर तक ऑल वैदर रोड का निर्माण कर क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ा उपहार प्रदान किया गया है। पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने उनके एवं चम्पावत की जनता के आग्रह पर चम्पावत विधानसभा से चुनाव लड़ने की उनकी मांग पूरी की है। उन्होंने कहा कि चुनाव में विजयी होकर मुख्यमंत्री इस क्षेत्र का कायाकल्प करेंगे तथा यह क्षेत्र विकास की एक मिसाल बनेगा।
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने चम्पावत क्षेत्र के लिए विभिन्न घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि जनपद चम्पावत के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फ़सल को हुए नुकसान की भरपाई आपदा मद से की जाएगी। चम्पावत विधनसभा के अंतर्गत टनकपुर में शारदा नदी के दाये व बाये पार्श्व पर स्थित ग्राम कठौल एवं किचैल की बाढ़ सुरक्षा योजना का कार्य किया जाएगा। बताया कि आपदा न्यूनीकरण उपायों के अन्तर्गत ग्राम उचौलीगौठ से गैड़ाख्याली नंबर एक तक शारदा नदी की मुख्य धारा में चैनलाइजेशन का कार्य शुरू हो गया है। जिसके लिए 11 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। नाबार्ड मद के अन्तर्गत तहसील टनकपुर में हुड्डी नदी के बाईं ओर पर स्थित ग्राम बमनपुरी एवं ग्राम चंदनी कि सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना बनाई जाएगी। टनकपुर के अन्तर्गत शारदा नदी के दाये पार्श्व पर स्थित ग्राम गैड़ाख्याली की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना बनाए जाने की घोषणा की। सूखीढांग से डांडा मिनार मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण एवं डामरीकण किया जाएगा। दियूरी चल्थी मोटर ‌मार्ग को पूरा क्या जाएगा। जिला अस्पताल चम्पावत के लोअर ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग निर्माण प्रथम एवं द्वितीय तल में डायग्नोस्टिक्स विंग एवं ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया जाएगा। चम्पावत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले में जिम कार्बेट ट्रेल का निर्माण करवाया जायेगा । जनपद चम्पावत के टीआरसीएस को का भव्य निर्माण एवं इससे संबंधित सभी शासनादेश जारी किए जाने की घोषणा की। नगर पंचायत बनबसा के क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर चार के निकट खाली पड़ी भूमि पर पार्क का निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की। इस दौरान सीएम ने पिछले दिनों बाबा गोरखनाथ धाम आगमन के दौरान की गई अन्य घोषणाओं की भी पुनरावृति की। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के संबंध में जानकारी देते हुए 1064 डायल की भी जानकारी दी। ​सीएम ने बनबसा में सैनिक स्मारक बनाने की भी घोषणा की।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, प्रदेश मंत्री किरन देवी, जिला प्रभारी दीपक मेहरा, नगरपालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, वेदांताचार्य संध्या गिरी महराज, शंकर पांडेय, श्याम ढेक, दीपक रजवार, सुभाष बगौली, मुकेश कलखुड़िया, प्रकाश तिवारी, हरीश हैसियत, अमजद हुसैन, रेनू अग्रवाल, रोहिताश अग्रवाल, शिवराज कठायत, कै.भानी चंद, मनोज तड़ागी आदि मौजूद रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड