धामी सरकार का नकल माफियाओ पर बड़ा एक्शन, 21 पर गैंगस्टर एक्ट, दो पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, अवैध संपत्ति भी होगी जब्त
अब लगता है कि देवभूमि से भ्रष्टाचार रूपी राक्षस की खैर नहीं। सीएम धामी ने इस दिशा में सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अब देखना होगा कि इस चक्की में पिसने वालों में उनकी अपनी पार्टी के कितने भष्टाचारी शामिल होते हैं। सीएम धामी ने जीरो टॉलरेंस आन करप्शन की नीति’ और माफियों पर सख्त कार्यवाही को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। उनके निर्देश पर ’पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसटीएफ को नकल माफियों पर नकेल कसने’ और संगठित होकर अपराधियों द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की जा रही थी उस पर एक्शन लेने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों के क्रम में ’एसटीएफ उत्तराखंड की रिपोर्ट पर आज थाना रायपुर में 21 अभियुक्तों पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से ’अभियुक्तगणों की अवैध चल अचल संपत्ति को जब्त करने की विधिवत कार्यवाही शीघ्र शुरू हो पाएगी। वहीं एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड ने पेपर लीक के सरगना और साथी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित’ किया गया है। इनमें सैय्यद सादिक मूसा निवासी अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश व योगेश्वर राव निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश शाामिल हैं।
गिरोह का सरगना- सैयद सादिक मूसा निवासी अब्दुल्लापुर, अकबरपुर, जिला अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश
गिरोह के सदस्य
नाम पता
योगेश्वर राव : इंदिरा नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
शशिकांत : रमेशपुरम तल्ली, हल्द्वानी, उत्तराखंड
बलवंत रौतेला : कोलीढेक, लोहाघाट, नैनीताल
हाकम सिंह रावत : लिवाड़ी, मोरी उत्तरकाशी, उत्तराखंड
केंद्रपाल सिंह : टीचर्स कॉलोनी, धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन का डायरेक्टर राजेश कुमार चौहान : जानकीपुरम, लखनऊ
जयजीत दास : ग्राम भिस्वा, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश, हाल पंडितवाड़ी, देहरादून
अभिषेक वर्मा : शेरपुर, थाना बक्शी तालाब, सीतापुर, उत्तर प्रदेश
मनोज जोशी : ग्राम शेरा, जिला चंपावत, उत्तराखंड
मनोज जोशी : ग्राम मयोली, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड
दीपक शर्मा : गुरुतेगबहादुर, यमुनानगर, हरियाणा
महेंद्र सिंह चौहान : जसपुर, ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड
हिमांशु कांडपाल : कांडा गूठ, अल्मोड़ा, उत्तराखंड
तनुज शर्मा : गुरुद्वारा ओएलएफ, रायपुर चौक, देहरादून
अंकित रमोला : ग्राम सुनारा, नौगांव, पुरोला, उत्तरकाशी
चंदन सिंह मनराल : ग्राम लखनपुर, रामनगर, नैनीताल
जगदीश गोस्वामी : चांदीखेत, गोनाई, चौखटिया अल्मोड़ा
कुलवीर सिंह : तरला आमवाला, रायपुर, देहरादून (मूल निवासी शादीपुर, बास्टा,
चांदपुर, बिजनौर)
दिनेश चंद्र जोशी : गैस गोदाम रोड, कुसुमखेड़ा, नैनीताल