उत्तराखण्डनवीनतम

धामी सरकार का खनन पर बड़ा फैसला, अब इन इलाकों में नहीं हो सकेगी माइनिंग

ख़बर शेयर करें -

धामी सरकार ने खनन पर एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड में खनन से पुलों को हो रहे खतरे को देखते हुए सरकार ने पुलों के पास खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आर के सुधांशु की ओर से इसके आदेश किये गए है। बरसाती मौसम में नदियों के उफान पर आने से पुलों को भी खतरा होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
खनन को लेकर रविवार को सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। चेताया है कि अवैध खनन करन वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकार की ओर से भी सभी जिलों के पुलिस.प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है कि वे अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटें। विदित है कि राज्य में भारी बारिश की वजह से पुल व उनकी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रत हुई है। इसके लिए खनन को जिम्मेदार माना जा रहा है। इसके बाद अब खनन पर रोक लगाई गई है। भारी बरसात के बाद भूस्खलन से प्रदेश के कई जिलों में सड़कों पर ट्रैफिक भी बााधित हुआ हैएतो दूसरी ओर पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।