चंपावतटनकपुरनवीनतमस्वास्थ

टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में मई से शुरू होगी डायलिसिस सुविधा

Ad
ख़बर शेयर करें -

दान में मिली मशीन को इंस्टॉल करने के लिए तकनीशियन से साधा जा रहा संपर्क

Ad

टनकपुर/चम्पावत। उप जिला अस्पताल टनकपुर के लिए डायलिसिस मशीन पहुंच चुकी है। अब क्षेत्र के मरीजों को जल्द ही डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। मशीन एक कंपनी की ओर से दान में मिली है। अस्पताल प्रबंधन ने मशीन को इंस्टॉल करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

लंबे समय से क्षेत्र के लोग डायलिसिस सुविधा की मांग कर रहे थे। डायलिसिस कराने के लिए मरीजों को खटीमा, पीलीभीत सहित अन्य क्षेत्रों की दौड़ लगानी पड़ती थी, लेकिन अस्पताल में मई से मरीजों को अस्पताल में ही डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रबंधन मशीन को स्थापित करने के लिए इंजीनियरों संपर्क कर रहा है। मशीन को इंस्टॉल करने के लिए तकनीशियन से बात की जा रही है। बताया कि इसके बाद मशीन के लिए यूपीएस, बैटरी और स्पेशल आरओ के लिए टेंडर लगाया जाएगा।

अस्पताल को किसी कंपनी की ओर से डायलिसिस मशीन दान में मिली है। मशीन को इंस्टॉल करने के लिए तकनीशियन से बात की जा रही है। मई से मरीजों को अस्पताल में ही डायलिसिस की सुविधा मिलने लग जाएगी। – डॉ. घनश्याम तिवारी, सीएमएस, उप जिला चिकित्सालय टनकपुर

Ad