जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत जिला अस्पताल में डायलिसिस के मरीजों को अब नहीं होना पड़ेगा परेशान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला अस्पताल में डायलिसिस के लिए अब मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अस्पताल प्रबंधन ने अस्थायी तौर पर लो वोल्टेज की समस्या को दूर करते हुए डायलिसिस यूनिट की लाइन को अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर से जुड़वा दिया है। इससे डायलिसिस के मरीजों और उनके तीमारदारों ने राहत की सांस ली।

बता दें कि सोमवार और मंगलवार को मरीजों के डायलिसिस नहीं होने से उनकी जान पर बन आई थी। मंगलवार को तीन मरीजों को समय पर डायलिसिस मिल जाए इसके लिए उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया। मरीजों का कहना है कि सीएम की विधानसभा में उन्हें लो वोल्टेज के कारण डायलिसिस के लिए जूझना पड़ रहा है। इस समस्या का स्थाई तौर पर समाधान करने की जरूरत है। इधर पीएमएस डॉ. पीएस खोलिया ने बताया कि डायलिसिस यूनिट की लाइन को अस्थायी तौर पर दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़ा गया है। अस्पताल में लगने वाले 200 केवी ट्रांसफार्मर के लिए टेंडर प्रक्रिया के लिए यूपीसीएल को कहा गया है।

हर रोज छह मरीजों का होता डायलिसिस
चम्पावत। जिला अस्पताल में प्रतिदिन छह मरीजों का डायलिसिस किया जाता है। इसमें चम्पावत, लोहाघाट, बाराकोट समेत अन्य क्षेत्रों से मरीज शामिल हैं। डायलिसिस यूनिट प्रभारी अरविंद बिष्ट ने बताया बुधवार को सुचारु रूप से डायलिसिस हुई।

Ad