जनपद चम्पावतनवीनतम

आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चम्पावत के 20 पुलिस कर्मियों को डीआईजी ने किया सम्मानित, जानें सम्मानित होने वालों कौन हैं शामिल

ख़बर शेयर करें -

जनपद चम्पावत में विगत दिनों आयी भारी आपदा के दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में घायलों को सुरक्षित रेस्क्यू कर सकुशल बचाये जाने, बाढ़ एवं आपदा में फंसे हुए लोगों रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुचाने, दुर्घटनाओं में मृतको के शवों को निकालकर अग्रिम कार्यवाही करने, घायलों को समय से अस्पताल पहुचाकर उपचार दिलवाने तथा आपदा पीडितों को राहत एवं आवश्यक सामग्री वितरित करने पर आज बुधवार को हल्द्वानी में डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने चम्पावत पुलिस के 20 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

सम्मान प्राप्त /आपदा के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी-
01- अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी चम्पावत
02- हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर
03- उ0नि0 लक्ष्मण सिंह जग्वाण,थानाध्यक्ष बनबसा
04- उ0नि0 हरीश प्रसाद,थानाध्यक्ष पाटी
05- उ0नि0 सुरेन्द्रसिंह खडायत, थाना टनकपुर
06- उ0नि0 जयपाल सिंह चौहान, को0 चम्पावत
07- उ0नि0 विजय कुमार, बाजार चौकी प्रभारी, को0चम्पावत
08- प्रधान परिचालक अशोक ढेक, रेडियो शाखा चम्पावत
09- हे0कानि0 19 स0पु0 प्रेम राम, पुलिस लाईन चम्पावत
10- कानि0 336 ना0पु0 उजीर अहमद, पुलिस लाईन चम्पावत

11- कानि0 109 ना0पु0 शाकिर अली, थाना टनकपुर
12- कानि0 147 ना0पु0 हरीश सिंह, थाना पाटी
13- कानि0 246 ना0पु0 रविन्दर गिरी, को0 पंचेश्वर
14- कानि0 209 ना0पु0 राजेन्द्र गिरी, को0 पंचेश्वर
15- कानि0 जल पुलिस राकेश गिरी
16- कानि0 जल पुलिस गौरव दुर्गापाल
17- कानि0 16 ना0पु0 जगदीश कन्याल,थाना बनबसा
18- कानि0 70 ना0पु0 किशोर सिंह, को0चम्पावत
19- एफएम 439 गोविन्द पनेरू फायर सर्विस लोहाघाट
20- एफएम 117 उमेश सिंह, फायर स्टेशन टनकपुर

Ad