जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

विधायक के खिलाफ डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने किया प्रदर्शन, विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया ये जवाब

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने जिलाध्यक्ष विष्णुगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। फार्मासिस्टों ने आरोप लगाया कि लोहाघाट विधायक ने मंगलवार को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में ड्यूटी में तैनात फार्मासिस्ट किरन के साथ अभद्रता की। साथ ही अन्य अस्पताल कर्मियों के साथ भी अभद्रता की।
फार्मेसिस्ट संगठन का कहना था कि अगर विधायक को उप जिला चिकित्सालय के किसी कर्मचारी या प्रबंधन से किसी भी तरह की शिकायत थी तो वह सीएमएस और सीएमओ को कर सकते थे, लेकिन उन्होंने सीधे अस्पताल में घुसकर कर्मचारियों के केबिन में उनके साथ अभद्रता की। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इसे कर्मचारियों का अपमान बताया और सीएमओ से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में भूपेश जोशी, सतीश पांडेय, मनोज टम्टा, जगदीप राणा, तान सिंह आदि शामिल रहे। उधर लोहाघाट उप जिला अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट किरन जोशी ने विधायक पर औचक निरीक्षण के दौरान उनसे अभद्रता का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर फार्मासिस्ट ने सीएमओ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, एसपी और महिला आयोग को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है।
वहीं आज विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने फेसबुक के माध्यम से कहा है कि ….मुझे बार-बार शिकायतें मिलने पर हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण करा गया जिसमें चीफ़ फ़ार्मसिस्ट स्टोर बंद पाया गया ,20-25 मिनट इंतेज़ार करने के बाद नियुक्त मैडम पहुँचती है जो शिकायतों को सच की और दर्शाता है।
और रही बात अभद्रता की जो मेरे उप्पर आरोप लगाये जा रहे है तो मौक़े पर SDM मैडम और CMS सर थे उन्हें सत्य ज्ञात है जो मेरे साथ औचक निरीक्षण के वक्त मौजूद थे ॥ सत्य बहुत जल्द उजागर होगा लापरवाही बिलकुल भी बक्षी नही जायेगी॥

Ad
Ad