विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आमबाग में दिव्यांगता प्रमाण पत्र और सहायता उपकरण परीक्षण शिविर 08 अक्टूबर को
चम्पावत। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने जानकारी दी है कि एलिस्को कानपुर की विशेषज्ञ टीम द्वारा विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए सहायता उपकरण परीक्षण एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण का परीक्षण उपलब्ध कराना और मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरल बनाना है।
यह शिविर दो स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। पहला शिविर 08 अक्टूबर 2025 को सी.आर.सी. आमबाग (रा.उ.मा.वि. आमबाग) में और दूसरा 09 अक्टूबर 2025 को बी.आर.सी. लोहाघाट में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। डॉ. चौहान ने बताया कि इस शिविर में केवल सहायता उपकरण और प्रमाण पत्र नहीं बल्कि टीकाकरण और एनसीडी (गैर-संचारी रोग) स्क्रीनिंग की सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी। विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक बच्चों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिल सके। यह आयोजन दिव्यांग बच्चों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
