लोहाघाट में ‘संगज्यू‘ कार्यक्रम के अवसर पर दिव्यांग शिविर का होगा आयोजन
चम्पावत। रविवार 11 फरवरी को जनपद के लोहाघाट में संगज्यू- 2024 कार्यक्रम अंतर्गत जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. के0 के0 अग्रवाल ने बताया कि संगज्यू- 2024 कार्यक्रम अंतर्गत जनपद के लोहाघाट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को चिकित्सकीय स्वास्थ्य लाभ पहुंचाए जाने के लिए दिव्यांग शिविर का आयोजन उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में किया जाएगा। शिविर में आंख, हड्डी से संबंधित व मानसिक रोगी के अतिरिक्त कान, नाक, गला से संबंधित रोगियों की भी चिकित्सकों द्वारा जांच की जाएगी व उसी समय दिव्यांग प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा उसी समय दिव्यांग पेंशन स्वीकृत की जाएगी। जिलाधिकारी ने पात्र लोगों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।