चम्पावत : रात्रि चौपाल में दिव्यांग वृद्ध को मिली व्हीलचेयर, जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्वयं पहनाई कान की मशीन
‘परेशान मत हो अम्मा’ हम लोग हैं ना, जिलाधिकारी मनीष कुमार ने वृद्ध महिला को दिलाया भरोसा
चम्पावत। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं जनसुनवाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार ने विकासखंड चम्पावत के दूरस्थ ग्राम नीड़ में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने गांव की लाइब्रेरी में ब्लोअर/हीटर की व्यवस्था, तारबाड़ निर्माण, पेयजल समस्या के समाधान, युवाओं के लिए ओपन जिम की स्थापना, सोलर लाइट सहित अन्य मांगें रखीं। जिलाधिकारी ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को जनहित के कार्यों में संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।


रात्रि चौपाल के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने गांव में निवासरत दिव्यांग वृद्ध महिला परू देवी पत्नी नैन सिंह के घर जाकर उन्हें व्हीलचेयर, कंबल प्रदान किया तथा स्वयं उनके कान में श्रवण यंत्र पहनाया। इस पर भावुक होती हुई परू देवी ने कहा ‘मेरे लिए आप सब लोग परेशान हो गये’ और रोने लगी! इस पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्नेहपूर्वक कहा, ‘परेशान मत हो अम्मा, हम लोग हैं ना।’ रात्रि चौपाल के दौरान ही जिलाधिकारी ने दो ग्रामीणों को कान की मशीन, दो ग्रामीणों को व्हीलचेयर तथा अन्य जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरित किए।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को राशन कार्ड के केवाईसी, आधार संशोधन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए ग्रामीणों से अपील की कि बेटियों की पढ़ाई किसी भी परिस्थिति में बीच में न रोकी जाए। रात्रि चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन भी किया और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान निर्मला पांडे, खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

