मॉनसून सीजन # चम्पावत जिले में स्थापित हुए आपदा कंट्रोल रूम, नुकसान होने पर इन नंबरों पर दी जा सकती है जानकारी
चम्पावत। मॉनसून शुरू होने के साथ ही प्रशासन ने जिले की सभी तहसीलों के साथ जिला स्तर पर भी आपदा कंट्रोल स्थापित कर दिया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय ने बताया है कि प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति को तत्काल तहसील स्तरीय एवं जनपद स्तरीय आपदा कंट्रोल रूम में दर्ज किया जा सकता है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 09 संबंधी सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त की जा सकती है।
तहसील स्तरीय तथा जिला स्तरीय आपदा कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर निम्न है-
जिला आपदा कंट्रोल रूम, चंपावत 05965 -230819/ 230703 (1077 टोल फ्री), 7895318895 व्हाट्सएप, 9917384226, 9758865458, 8126360465
तहसील चम्पावत— 6397374138, 7456015714, 8394075014
तहसील लोहाघाट— 7900381128, 7249977720
तहसील पाटी — 9458148878, 7351303430
तहसील श्री पूर्णागिरि (टनकपुर)7456015119, 7252958795