चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

चम्पावत : जनपद में 344 मतदान केंद्रों पर 206577 मतदाता डालेंगे वोट, चेकिंग के लिए बनाए गए हैं 08 पुलिस चेक प्वाइंट

Ad
ख़बर शेयर करें -

जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम नवनीत पांडे ने पत्रकार वार्ता कर दी चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी

Ad Ad

चम्पावत। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने रविवार को पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। चुनाव को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। बताया कि जनपद में कुल 344 मतदान केंद्र हैं। विधानसभा लोहाघाट में 185 व चम्पावत में 159 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी बूथों पर प्रकाश, विद्युत शौचालय, रैंप आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करा ली गई हैं। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराए जाने की भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के लिए विभिन्न टीमें कार्य कर रही हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद की दोनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 206577 सामान्य मतदाता हैं। जिसमें 107889 पुरुष मतदाता, 98688 महिला मतदाता, 2371 दिव्यांग मतदाता, 18-19 आयु वर्ग के 4152 ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त 85+ आयु वर्ग के 1333 मतदाता हैं। साथ ही 3116 सर्विस मतदाता हैं। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने को स्वीप द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। चुनाव कराने के लिए दो दिन पूर्व प्रस्थान करने वाली कुल 17 मतदान पार्टियां हैं। इससे पूर्व विधानसभा सामान्य निर्वाचन में 2022 में दो दिन पूर्व प्रस्थान करने वाली 38 मतदान पार्टियां थीं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए स्पेशल मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिसमें सखी बूथ, यूवा बूथ, दिव्यांग बूथ तथा यूनिक बूथ हैं। सखी बूथ में जनपद की विधानसभा लोहाघाट में बूथ संख्या 182 वन पंचायत भवन लोहाघाट तथा विधानसभा चम्पावत में बूथ संख्या 57 जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत है। सखी बूथ अंतर्गत मतदान में लगी सभी कार्मिक महिलाएं होंगी। इसी प्रकार युवा बूथ में बूथ संख्या 126 लोहाघाट में स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट चम्पावत में 67 राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलेठी बनाया गया है जिसमें सभी कार्मिक 40 वर्ष की आयु से नीचे के होंगे। इसी प्रकार दिव्यांग बूथ में विधानसभा लोहाघाट में बूथ संख्या 173 राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट तथा विधानसभा चम्पावत में बूथ संख्या 64 राजकीय इंटर कॉलेज चम्पावत हैं। दिव्यांग बूथ में लगे सभी कार्मिक दिव्यांग होंगे। इसी प्रकार जनपद में एक यूनीक बूथ बनाया गया है। जिसमें विधानसभा लोहाघाट अंतर्गत बूथ संख्या 37 राजकीय प्राथमिक विद्यालय थापलागूठ (जमाड़)है। यह मतदेय स्थल सुदूरवर्ती एवं अंतर्जनपदीय सीमा पर स्थित होने के कारण यह यूनिक बूथ की श्रेणी में है। इसके अतिरिक्त विधानसभा चम्पावत में बूथ संख्या 89 राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिरद्वारी है। यह विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह का है। इस कारण यह यूनिक बूथ की श्रेणी में बनाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि जनपद में सर्वाधिक मतदाता वाले मतदेय स्थल विधानसभा लोहाघाट अंतर्गत बूथ संख्या 137 राजकीय प्राथमिक विद्यालय ईड़ाकोट है, जिसमें कुल 1160 मतदाता हैं। वही विधानसभा चम्पावत अंतर्गत बूथ संख्या 134 राजकीय पॉलिटेक्निक टनकपुर है, जिसमें कुल 1245 मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त जनपद के सबसे कम मतदाता वाले मतदेय स्थल विधानसभा लोहाघाट अंतर्गत बूथ संख्या 160 राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलोली है, जिसमें कुल 88 मतदाता हैं तथा विधानसभा चम्पावत अंतर्गत बूथ संख्या 85 राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटकेंद्री है, जिसमें कुल 47 मतदाता हैं।

इसके अतिरिक्त जनपद के विधानसभा लोहाघाट अंतर्गत सर्वाधिक दिव्यांग मतदाता वाला स्थल बूथ संख्या 17 रा0प्रा0वि रमक है, जिसमें कुल 29 मतदाता है तथा विधानसभा चम्पावत अंतर्गत सर्वाधिक दिव्यांग मतदाता वाला स्थल बूथ संख्या 116 रा0उ0मा0वि0 चंदनी है, जिसमें कुल मतदाता 21 हैं। इसी प्रकार सर्वाधिक वरिष्ठ मतदाता (80+) वाले मतदेय स्थल बूथ संख्या 132 रा0प्रा0वि कलचौड़ जिसमें 32 मतदाता है, तथा बूथ संख्या 86 रा0प्रा0वि तामली है जिसमें 42 मतदाता है। बताया कि जनपद में 06 फ्लाइंग सर्विलांस टीम, 10 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 4 वीडियो सर्विलास टीम तथा 2 वीडियो अवलोकन टीम बनाई गई हैं। 08 पुलिस चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। एक आबकारी चैक पोस्ट बनाए गया है। साथ ही 13 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 80 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।

बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होते ही जिले में तत्काल एमसीसी की टीम द्वारा सरकारी परिसंपत्तियों से प्रचार सामग्री होर्डिंग पोस्टर बैनर हटाए गए। 16 मार्च को कुल 207 स्थान से यह प्रचार सामग्री हटाई गई हैं। वहीं अगले 24 घंटे में सार्वजनिक स्थानों से व अगले 72 घंटे में निजी परिसंपत्तियों से प्रचार सामग्री प्रचार होर्डिंग, पोस्टर, बैनर हटाए जाएंगे। जनपद में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए वृहद एवं व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां चलाई जा रही हैं एवं घर-घर जाकर लोगों को मतदान जरूर करने को प्रेरित किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने अवगत कराया कि लोकसभा चुनाव के संबंध में कानून व्यवस्था चाकचौबंद है। जनपद के हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध गुण्डा/ गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। चुनाव को प्रभावित करने वालों पर पुलिस द्वारा सतत नजर रखी जा रही है। मतदान के दौरान चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मतदान के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी। साथ ही पूर्णागिरि मेले को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। हर पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, किसी तरह से असामाजिक तत्वों को चुनावी प्रक्रिया के आसपास फटकने नहीं दिया जाएगा। चुनाव को देखते हुए तीन अंतरराष्ट्रीय बैरियर बनाए गए हैं तथा 6 अंतर्जनपदीय बैरियर बनाए गए हैं। पूरा पुलिस बल लोकसभा चुनाव हेतु मुस्तैद है।

इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत की जा रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में लगातार स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसके अंतर्गत लोगों विभिन्न माध्यमों से लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान किए जाने हेतु शपथ दिलाने के साथ ही निष्पक्ष, भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील भी की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा द्वारा निर्वाचन की विभिन्न तैयारी व प्रक्रिया के बारे में व नोडल निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र सीमा बंगवाल द्वारा निर्वाचन व्यय आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।

Ad