लक्ष्य प्राप्ति के लिये अनुशासित दिनचर्या आवश्यक : राजू गड़कोटी

लोहाघाट/चम्पावत। राजकीय इंटर कॉलेज रेगड़ू में कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्य आंदोलनकारी एवं जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू गड़कोटी ने आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी युवा अवस्था के दौरान अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक क्षेत्र में करते हुए अपने लक्ष्य को सुनियोजित और नियमित तरीके से हासिल करने की रणनीति बना कर तैयारी करनी चाहिए।


राजू गड़कोटी ने युवाओं को अपने लक्ष्य के लिए नियमित दिनचर्या, संयमित जीवन, अनुशासन, धैर्य और नैतिकता का परिचय देते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा युवाओं के अंदर वह सब प्रतिभाएं छुपी हुई है जिसको वह दूसरे लोगों में देखते हैं। गड़कोटी ने आह्वान किया कि युवाओं को अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालते हुए लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। इस अवसर पर फार्मासिस्ट सुरेश, एएनएम लक्ष्मी द्वारा बालिकाओं को किशोरावस्था के दौरान होने वाली परिवर्तनों एवं नियमित खानपान के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर पर कमला नेहरू पुरस्कार हेतु विद्यालय के 11 बच्चों की माताओं को एक-एक हजार रुपए प्रदान किए गये। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार शाह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। संचालन बीडी जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार राजेन्द्र मेहता, पुष्कर नाथ, शिव शंकर भट्ट, नीरज वर्मा, रमेश चन्द्र भट्ट, चन्द्रकान्त खर्कवाल, अनीता जोशी, ललित मोहन जोशी, वीरेन्द्र सिंह मेहता, पंकज कुमार टम्टा, प्रेम प्रकाश सिंह सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।

