चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत नगर के विकास कार्यों पर चर्चा, नागरिक समस्याओं के समाधान को लेकर बनी रणनीति

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर पालिका परिषद चम्पावत में बुधवार को अध्यक्ष प्रेमा पांडे की अध्यक्षता व ईओ भरत त्रिपाठी के संचालन में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी दिनों में होने वाले विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान जनसमस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्वच्छता, पेयजल, सड़क सुधार और प्रकाश व्यवस्था जैसे मुद्दों पर प्रभावी कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। बैठक में नगर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों से समन्वय एवं सहयोग की अपील की गई। तय किया गया कि लिए गए निर्णयों को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा, जिससे नगर के विकास कार्यों को गति मिले और नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो सके। बोर्ड बैठक में सभासद दिनेश बरदोला, गौरव कलौनी, मणिप्रभा तिवारी, प्रेमा चिल्कोटी, बबीता प्रहरी, रोहित बिष्ट, गीता अधिकारी मौजूद रहीं।