नवीनतमबनबसा

केंद्रीय बजट को लेकर युवाओं के साथ की चर्चा, बजट की बारीकियों से कराया रूबरू

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। भाजयुमो स्थानीय इकाई के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय में केन्द्रीय बजट को लेकर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वक्ताओं ने केन्द्रीय बजट से युवाओं को होने वाले लाभ की जानकारी दी। शनिवार को हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पिछले 8 वर्षों से आम लोगों को राहत देने के उद्देश्य से बजट जारी कर रही है। जिसमें कि रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा आदि प्रमुख विषय शामिल हैं। कौशल विकास केन्द्रों व उच्च शिक्षा पर सरकार का विशेष फोकस है।


मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता व आर्थिक मामलों की जानकर व्यापारी रोहिताश अग्रवाल रहे। उन्होंने विस्तार से युवाओं को बजट की बारीकियां बताईं। उन्होंने युवाओं को भारत की बढ़ती आर्थिक विकास दर व आम लोगों के हित में बजट के विशेष प्रयोजन की जानकारी दी। केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना, उज्जवला, जन-धन, सुगम सड़क मार्ग, एयरपोर्ट, शिक्षा, जनजाति व गरीब लोगों के हितों में लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी। अर्थशास्त्र के परिभाषा को समझाते हुए बच्चों से नियमित अर्थव्यवस्था की जानकारी रखने का सुझाव दिया।
इस दौरान उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 की भी युवाओं को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे लागू कर दिया है। जिससे नकल करने वाले गिरोह व उसमें संलिप्त आरोपियों को कड़ी सजा का प्रावधान है। कार्यक्रम का संचालन निखिल गुप्ता ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री मोनू ठाकुर, भाजपा नेता संजय ठाकुर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पाल, छात्रसंघ अध्यक्ष हरीश बिष्ट, उपाध्यक्ष मुन्ना सलमानी, छात्रा उपाध्यक्षा अंजलि माहरा, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत, युवा नेता जतिन देउपा, सूरज सिंह, राहुल भंडारी, सनी कश्यप, दिनेश बिष्ट, दीपक भंडारी आदि मौजूद रहे।