जनपद चम्पावत पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत 158 लोगों के खिलाफ की कार्यवाही

चम्पावत। जनपद पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत 158 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। रविवार को सभी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले तीर्थ स्थलों, पर्यटक व सामाजिक स्थलों पट्रोलिंग/चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने वाले, लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले तथा कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले 158 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। सार्वजनिक स्थानों में लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले 03 व्यक्तियो का पुलिस एक्ट के तहत तथा 40 व्यक्तियों का पर्यटक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने पर तथा 115 व्यक्तियों का सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने पर चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए सदैव नशे के सेवन से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही सभी लोगों को तीर्थ स्थलों की मर्यादा बनाए रखने तथा सार्वजनिक स्थानों पर लोग शांति को बनाए रखने एवं कोविड महामारी से बचाव हेतु मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
