स्वावलंबी भारत अभियान के तहत टनकपुर में खुला जिला रोजगार सृजन केंद्र
टनकपुर। स्वावलंबी भारत अभियान के तहत जिला शाखा चम्पावत द्वारा टनकपुर क्षेत्र में जिला रोजगार सृजन केन्द्र का शुक्रवार को उदघाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने जिला रोजगार सृजन केन्द्र की आवश्यकता के बारे में बताते हुए कहा की स्वरोजगार के माध्यम से ही भारत देश स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ सकता है और विकसित देश की श्रेणी में आ सकता है। आज का युवा वर्ग स्वरोजगार की ओर आकर्षित हो रहा है और नए नए आयाम स्थापित कर रहा है। भारत का युवा वर्ग देश ही नहीं विदेश में भी अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है। राज्य और केंद्र सरकार की अनेकों योजनाओं का लाभ देश का युवा वर्ग ले रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक युवा छोटे लघु उद्योग को स्थापित करने में और अधिक रुचि दिखाएं। स्वावलंबी भारत अभियान के रोजगार सृजन केन्द्र की सफलता की कामना करते हुए कहा की अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिलेगा और केन्द्र सरकार और लाभार्थियों के मध्य सेतु का कार्य करेगा। अभियान की राज्य महिला समन्वयक प्रीति शुक्ला ने अभियान की प्रगति से अवगत कराया और बताया की पूरे देश में चल रहे अभियान के अन्तर्गत उत्तराखंड के सभी जिलों में यह केन्द्र खोले जा रहे हैं। जिससे की युवा वर्ग या स्वरोजगार के इच्छुक लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और बैंक, जिला उद्योग केंद्र आदि की सहायता से लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जा सके। कुमाऊं क्षेत्र का दूसरा जिला रोजगार सृजन केंद्र है। अभियान से जुड़ी विद्या जुकरिया ने अतिथियों का आभार जताया और केन्द्र की सफलता की कामना की। मान बहादुर पाल जिला मंत्री भाजपा ने चम्पावत जिले की भौगौलिक स्थिति विषम होने के कारण अन्य स्थानों पर भी ऐसे केन्द्र खोले जाने पर बल दिया। अभियान की जिला महिला समन्वयक रुचि धस्माना ने विश्वास व्यक्त किया की आज से प्रारंभ इस केन्द्र की सफलता के बाद युवाओं में स्वरोजगार के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांतीय सदस्य इंद्रेश लोहनी के निर्देशन में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय ने की। इस मौके पर राष्ट्र सेविका समिति की रेखा पांडेय, जानकी कठायत, शान्ति भट्ट, विनोद ओली, नगर विस्तारक शुभम, प्रतिभा अग्रवाल, आरती प्रसाद लोहनी, कार्यक्रम के संयोजक गिरीश खर्कवाल आदि उपस्थित रहे।