जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

पत्रकार के पुत्र प्रशांत की सकुशल वापसी पर जिला पत्रकार संगठन ने सीएम व पुलिस प्रशासन का जताया आभार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/बनबसा। जिला पत्रकार संगठन की ओर से बनबसा के पत्रकार कुंदन सिंह के पुत्र प्रशांत की सकुशल बरामदगी को लेकर डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आभार पत्र भेजा गया।
मालूम हो कि गत 19 अक्तूबर को पत्रकार कुंदन बिष्ट के बेटे प्रशांत बिष्ट के गुमशुदा होने की जानकारी होने बाद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए 23 अक्तूबर को कुंदन बिष्ट से फोन में बात की कर जानकारी ली थी और मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा को प्रशांत की खोज को लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के तीन घंटे के भीतर खुद एसपी पींचा बनबसा पत्रकार कुंदन के घर पहुचे थे। 31 अक्तूबर को मुख्यमंत्री धामी ने बनबसा दौरे पर पत्रकार कुंदन बिष्ट के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाक़ात की थी।

चम्पावत में मुख्यमंत्री को संबोधित आभार पत्र जिलाधिकारी को सौंपते जिला पत्रकार संगठन के सदस्य।


लगातार खोजबीन के बाद दो मार्च को बनबसा पुलिस, एंटी ह्यूमन व एसओजी की संयुक्त टीम ने यूपी के फर्रूखाबाद से प्रशांत को सकुशल बरामद किया। जिसके बाद चम्पावत जिला पत्रकार संगठन ने बनबसा थाने में पुलिस की टीम का आभार जता कर सम्मानित किया। साथ ही मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम आभार पत्र भी डीएम को सौंपा गया। साथ ही पुलिस कप्तान को भी आभार पत्र दिया गया। वहीं बनबसा थाने में जिला पत्रकार संगठन से जुड़े पत्रकारों ने पहुंच कर प्रभारी थानाध्यक्ष हेमंत कठैत के माध्यम से एसपी के नाम संबोधित आभार पत्र सौंपा। जिसमें बनबसा के पत्रकार कुंदन सिंह बिष्ट के पुत्र प्रशांत को यूपी से सकुशल वापस लाने पर आभार जताया गया है।

बनबसा में पुलिस टीम को सम्मानित करते जिला पत्रकार संगठन के सदस्य।

साथ ही संगठन की ओर से इस सफलता पर पुलिस टीम को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान पत्रकारों ने गुमशुदा हुए प्रशांत को सकुशल परिजनों से मिलाने पर मुख्यमंत्री, एसपी के अलावा बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी लता बिष्ट समेत पुलिस टीम का तहे दिल से आभार जताया। इस दौरान पत्रकार संगठन के जिला सचिव दीपक धामी, नारायण भट्ट, नवी अंसारी, धर्मेंद्र चंद, देवेंद्र चंद देवा, सुरेश उप्रेती, अर्जुन महर, विनोद पाल, शुभम गौड़, पुष्कर महर, आबिद सिद्दकी, शंकर जोशी आदि मौजूद रहे। चम्पावत में डीएम को पत्र सौंपने वालों में पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश भट्ट, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, चंद्रशेखर जोशी, सतीश जोशी, चंद्रबल्लभ ओली, सुरेश गड़कोटी आदि मौजूद रहे।

गत 31 अक्टूबर को बनबसा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार कुंदन बिष्ट के घर पहुंच कर गुमशुदा हुए पुत्र के संबंध में जानकारी हासिल करने के साथ ही उन्हें उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया था। (फाइल फोटो)

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड