नवीनतम

जिला जज ने दिलाई पूर्णागिरि बार एसोसिएशन सोसाइटी के पदाधिकारियों को ‘शपथ’

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सोमवार को पूर्णागिरि बार एसोसिएशन सोसाइटी का शपथ ग्रहण समारोह सिविल कोर्ट टनकपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला जज कहकशा खान रहीं। उन्होंने एडवोकेट विजय शुक्ला को अध्यक्ष, बृजेश सक्सेना को उपाध्यक्ष, कमल गड़कोटी को सचिव व त्रिभुवन सजवान को उप सचिव व सुरेश चंद को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।

इस मौके पर अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वे आने वाले दिनों में टनकपुर तहसील में बने अपूर्ण बार भवन को पूर्ण कराने, सब रजिस्ट्रार कार्यालय व एडीजे कोर्ट को स्थाई रूप से टनकपुर में स्थापित कराने को लेकर पूरे मनोयोग से प्रयास करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद प्रकाश, केके खर्कवाल, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी, खटीमा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज राणा, विजय यादव, अनिल यादव, प्रीति एडवोकेट समेत किशोर गुप्ता, रोहिताश अग्रवाल व क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण करने के बाद पूर्णागिरि बार एसोसिएशन सोसाइटी के पदाधिकारी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड