खेलचंपावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के लिए जनपद स्तरीय चयन ट्रायल हुआ संपन्न

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के लिए जनपद स्तरीय चयन ट्रायल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस ट्रायल का उद्देश्य विभिन्न खेल विधाओं में जिले के उत्कृष्ट सिविल सेवा खिलाड़ियों का चयन करना था, जो राज्य स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएए खाती, मुख्यमंत्री ओएसडी मनोज कालाकोटी, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता एवं हिमांशु भारद्वाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करते हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ओएसडी मनोज कालाकोटी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सरकारी कर्मचारियों में फिटनेस एवं खेल भावना को बढ़ावा देते हैं, जिससे उनकी कार्यक्षमता और मनोबल दोनों में वृद्धि होती है। चयन ट्रायल को सुचारू रूप से संपन्न कराने में खेल विभाग के अनुभवी प्रशिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर हॉस्टल बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, फुटबॉल प्रशिक्षक पवनेश पाटनी, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे, वॉलीबॉल प्रशिक्षक आशा पांडे, क्रिकेट प्रशिक्षक मनोज टकवाल, फुटबॉल प्रशिक्षक रन बहादुर मल तथा कराटे प्रशिक्षक विजय रावत उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त हीरा, दीपक एवं राकेश ने भी विभिन्न विधाओं में चयन प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।