खेलजनपद चम्पावतनवीनतम

खेल महाकुंभ के तहत चम्पावत में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। युवा कल्याण एवं प्रातीय रक्षक दल द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ के अंतर्गत सोमवार से जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता स्थानीय गौरल चौड़ मैदान से प्रारंभ हो गई हैं, जो आगामी 17 दिसम्बर तक आयोजित होंगी। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ 2022 का शुभारम्भ अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने सभी खेल प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल महाकुंभ के आयोजन का मुख्य उदेश्य ग्रामीण स्तर पर छिपी खेल प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने सभी खेल प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि वह जिला स्तर से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत ने कहा कि सभी युवा अपने जीवन में नियमित रूप से खेल गतिविधियों को आदत सी बना लें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल महत्वपूर्ण है। खेल व व्यायाम जीवन का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा नशामुक्ति व खेल मनुष्य को स्वस्थ बनाता है।


सोमवार को प्रथम दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर विकास खण्ड बाराकोट के अजय सिंह, द्वितीय स्थान पर टनकपुर के हर्षवर्धन सिंह तृतीय स्थान पर पाटी के आदर्शकुमार रहे। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर चम्पावत के अंकित नाथ, द्वितीय स्थान पर लोहाघाट के नितिन बिष्ट व तृतीय स्थान पर बाराकोट के सचिन सिंह रहे। 800 मीटर दौड़ में हिमांशु बोरा प्रथम, द्वितीय स्थान पर पुष्कर चंद व तृतीय स्थान पर अजय सिंह तथा 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर पाटी के अर्जुन सिंह, द्वितीय स्थान पर चम्पावत के सागर सिंह तथा तृतीय स्थान पर बाराकोट के कमल सिंह रहे। लम्बीकूद में प्रथम स्थान पर पाटी के संदीप विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान पर चम्पावत के सूरज सिंह व तृतीय स्थान पर मनीष विष्ट रहे। उंची कूद में प्रथम स्थान पर आयुष चौहान, द्वितीय सुजल कालाकोटी एवं तृतीय स्थान पर सूरज सिंह, कबड्डी में पहला स्थान विकासखंड चंपावत, दूसरा बाराकोट, तीसरा लोहाघाट, गोला क्षेपण में पहला विक्रम सिंह बोहरा, दूसरा करन अधिकारी, तीसरा आकाश सिंह, चक्का क्षेपण में पहला कमल सिंह दूसरा ठाकुर सिंह, तीसरा विक्रम सिंह, भाला क्षेपण में पहला आशीष गिरी, दूसरा संदीप सिंह, तीसरा ठाकुर सिंह, ऊंची कूद में पहला अमित रैनस्वाल, दूसरा कमल सिंह, तीसरा सचिन मौनी, बैडमिंटन डबल मिक्स में विकासखंड लोहाघाट के तन्मय रावत एवं अंजलि पहला, विकासखंड चम्पावत के हिमांशु तड़ागी एवं काजल दूसरा, एकल वर्ग बैडमिंटन में पहला पार्थ मुरारी, दूसरा सक्षम एवं तृतीय आयुष अधिकारी रहे।


इससे पूर्व सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा खेल एवं नशामुक्ति से संबंधित प्रतिज्ञा भी दिलाई। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका विजय वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र बिष्ट, उप क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, शिक्षा विभाग से खेल समन्वयक सहित चारों विकास खण्डों से आए खेल प्रशिक्षक, खेल प्रतिभागी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र गहतोड़ी द्वारा किया गया। निर्णायक समिति में महेन्द्र सिंह बोहरा, मुकेश वर्मा, प्रदीप बोहरा, चंदन सिंह अधिकारी, अमित वर्मा, मुकेश टमटा, नरेन्द्र रावल, सुरेश जोशी, आशीष पाण्डेय, जीवन कापड़ी, अनीता, हेम रावत आदि मौजूद रहे।

Ad