चम्पावत : पुरस्कार पाने वाले अध्यापकों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती दीपा पांडेय भी हुईं सम्मानित
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. मंजू बाला ने कहा– काम और पेशे में समर्पण, इच्छाशक्ति और आस्था ज़रूरी है
चम्पावत। जिला सभागार में आयोजित एक समारोह में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने विद्यालयी शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर विशिष्ट पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया।
डीएम ने जिन शिक्षकों को सम्मानित किया उनमें मंजूबाला प्रधानाध्यापक रा०प्रा०वि० च्यूरानी, बाराकोट (राष्ट्रपति पुरस्कार-2025 से अलंकृत), नरेश कुमार जोशी, स०अ० रा०उ०प्रा०वि० पासम, लोहाघाट तथा प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, स०अ० रा०उ०मा०वि० खूनाबोरा लोहाघाट (शैलेश मटियानी पुरस्कार-2025 प्राप्त), रविश कुमार पचौली, स०अ० रा०उ०प्रा०वि० बिसारी, पाटी एवं देवेन्द्र सिंह, रा०प्रा०वि० फागपुर, चम्पावत (उत्कृष्ट शिक्षा सम्मान) शामिल रहे।



इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मंजूबाला ने कहा कि ‘दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। शिक्षक केवल राष्ट्रनिर्माता ही नहीं बल्कि समाजनिर्माता भी होता है। कोई भी विभाग या पद छोटा नहीं होता, यदि उसमें समर्पण, इच्छाशक्ति और आस्था हो। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे शिक्षक, जो दूरस्थ एवं सीमांत क्षेत्रों में भी शिक्षा की अलख जगाते हैं, वास्तव में नई पीढ़ी के भविष्य निर्माण में प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज का समग्र विकास संभव है और इसमें अध्यापकों की भूमिका सबसे अहम होती है। उन्होंने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने अपने उत्कृष्ट कार्य और समर्पण से पद की गरिमा को बढ़ाया है, जो पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है। इस दौरान उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी देवेश चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी मान सिंह, प्रकाश सिंह जंगपांगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती दीपा पांडेय को भी किया सम्मानित
चम्पावत। सोमवार को जिला सभागार चम्पावत में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने दीपा पांडेय पत्नी महेश चन्द्र पांडेय को उनकी विशिष्ट कार्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया। वे पिछले 19 वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र शक्तिपुरबुंगा में सेवाएं दे रही हैं और अपनी निष्ठा व कार्यकुशलता के बल पर समुदाय में एक अलग पहचान बना चुकी हैं। दीपा पांडेय को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार-2024-25 से भी सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि दीपा पांडेय जैसी समर्पित कार्यकर्त्रियां ही समाज को मजबूत नींव प्रदान करती हैं। बच्चों के पोषण, शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका योगदान सराहनीय और प्रेरणादायक है।