चंपावतटनकपुर

जिलाधिकारी ने पूर्णागिरि तहसील का निरीक्षण किया, एसडीएम व तहसीलदार को दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बुधवार को तहसील पूर्णागिरि का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार मजिस्ट्रेट पूर्णागिरि के न्यायालयों का निरीक्षण कर दोनों न्यायालयों में लंबित वादों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने दोनों अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक समय से लंबित वादों के त्वरित निस्तारण के लिए वे अपने-अपने न्यायालय में कम अवधि में तिथि देकर इनका त्वरित निस्तारण करें। विशेष तौर पर 3 वर्षों से अधिक पुराने केसों को शीघ्र ही निस्तारित करें। इसके लिए वह अधिकाधिक अपने न्यायालय में बैठे। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी के न्यायालय संबंधित कार्य की फर्द का कार्य उसी दिन किया जाय।

निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरि के न्यायालय तथा तहसीलदार कार्यालय कक्ष का सुधारीकरण तथा तहसील भवन का रंग रोगन करने के लिए लोनिवि से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही दोनों कार्यालय में आवश्यक फर्नीचर भी शीघ्र क्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर से जो भी मासिक रिपोर्ट जिला मुख्यालय से मांगी जाती हैं, उनकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पूर्णागिरी टनकपुर सुंदर सिंह, तहसीलदार पिंकी आर्या, तहसील के कार्मिक उपस्थित रहे।