जनसेवाओं की समीक्षा को जिलाधिकारी ने तहसील टनकपुर का किया निरीक्षण
टनकपुर/चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने तहसील टनकपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने एसडीएम न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, अभिलेख कक्ष, आरसीएमएस कक्ष सहित विभिन्न अनुभागों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने न्यायालयों में चल रहे वादों की स्थिति, वादों के निस्तारण की प्रगति तथा ऑनलाइन कोर्ट कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आरसीएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन कोर्ट की जानकारी का प्रतिदिन अपडेट किया जाए, जिससे वादकारियों को समय पर सही जानकारी प्राप्त हो सके। तहसील कार्यालय में रखे अभिलेखों एवं दस्तावेजों के रख-रखाव की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज व्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संधारित किए जाएं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उपलब्ध हो सकें।
कार्यालय परिसर की साफ-सफाई पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने राइट टू सर्विस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा अन्य जन शिकायतों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी मामलों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसेवा से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं जवाबदेही बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश नेगी एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

