चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट में 45 लाख से निर्माणाधीन बीएचयू लैब का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘आदर्श चम्पावत 2030’ के विज़न जनपद में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और मानव विकास के समग्र उन्नयन की परिकल्पना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक तकनीक, गुणवत्तापूर्ण ढांचे और स्थानीय स्तर पर सुगम सुविधाओं से सशक्त बनाने के उद्देश्य से लोहाघाट में बेसिक हेल्थ यूनिट (बीएचयू) लैब का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण आबादी को गुणवत्तापूर्ण जांच और उपचार के लिए बाहर न जाना पड़े।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन बीएचयू लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण इकाई (CNDS) से निर्माण की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली तथा लैब को समय-सीमा में, सर्वोच्च गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस लैब के तैयार होने पर लोहाघाट और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अब विभिन्न प्रकार की जांचों के लिए बाहर के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Ad

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी ने बताया कि इस लैब के संचालन से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। कई महत्वपूर्ण जांचें जो पहले बाहर जाकर करानी पड़ती थीं, अब यहीं बीएचयू लैब में उपलब्ध हो जाएंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवा की पहुंच और अधिक मजबूत होगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नीतू डांगर, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद लोहाघाट सौरभ नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।