चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : नायकगोठ में बन रही गौशाला का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। मुख्यमंत्री की घोषणाओं को गुणवत्तापूर्वक और समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार लगातार विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने यहां नायकगोठ में बन रही गौशाला का निरीक्षण किया।

रविवार डीएम ने टनकपुर क्षेत्र के नायकगोठ में ₹146.86 लाख की लागत से नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा निर्मित की जा रही पंचमुखी गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता, निर्माण सामग्री के उपयोग, श्रमिकों की उपस्थिति एवं कार्य की प्रगति स्थिति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री का प्रयोग न किया जाए तथा समस्त कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद टनकपुर के अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र, पालिका अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, पालिका के वरिष्ठ सहायक विनोद चंद्र बिष्ट, पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Ad