चम्पावत : जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, सभी विभागों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
शिविर में 100 से अधिक पत्रों के जरिए आईं 1000 से अधिक शिकायतें, कई का तत्काल निस्तारण
चम्पावत। राज्य सरकार के जनकल्याणकारी अभियान ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ के अंतर्गत ग्राम सिमल्टा में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर के दौरान ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया। शिविर के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्वयं ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा प्राप्त शिकायतों एवं मांगों पर त्वरित संज्ञान लिया। शिविर में 100 से अधिक पत्रों के माध्यम से 1000 से अधिक मांगें एवं शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गईं। जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत कटनौली की ग्राम प्रधान गरिमा भट्ट ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण एवं सोलर लाइट स्थापना की मांग रखी। कठनौली के जगदीश सिंह महर ने फसलों की सुरक्षा के लिए तारबाड़ व रोहित सिंह महर ने मछली पालन के लिए सहायता की मांग की। मटियाला की बच्ची देवी ने पेयजल संबंधी शिकायत दर्ज कराई। कांडा के भोपाल सिंह बोरा ने सीसी मार्ग निर्माण की मांग उठाई। फूंगर की हेमा देवी ने राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की। नंदा बल्लभ जोशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग की। इस पर डीएम ने संबंधित विभागों के अफसरों को उचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि इस पहल के तहत प्रशासन स्वयं गांवों तक पहुंचकर जनसमस्याओं का समाधान करे, जिससे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, जिपं सदस्य शैलेश जोशी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, एडीएम कृष्ण नाथ गोस्वामी, सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एसडीएम अनुराग आर्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, जन प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

