टनकपुर : जनता मिलन में उठी उप जिला चिकित्सालय की शिकायतों पर जिलाधिकारी की त्वरित कार्रवाई
रात में किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
टनकपुर/चम्पावत। सोमवार को तहसील टनकपुर में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान, कुछ नागरिकों ने जिलाधिकारी मनीष कुमार के समक्ष उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में स्वच्छता की कमी, पुरानी चादरों के उपयोग, जन औषधि केंद्र के संचालन में अनियमितताओं तथा अन्य व्यवस्थागत समस्याओं से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं।

जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनता मिलन कार्यक्रम के तुरंत बाद रात्रि में उप जिला चिकित्सालय टनकपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर, वार्डों, प्रसूति गृह, दवा वितरण केंद्र, और स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान को अस्पताल की समग्र व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि है, अतः किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को प्रतिदिन चादरें बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जन औषधि केंद्र की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर संचालक को बदलने के निर्देश दिए। साथ ही, अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित एवं वैज्ञानिक निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में स्वच्छ वातावरण और दवा-सुविधाओं की सुचारू उपलब्धता जनता का बुनियादी अधिकार है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नियमित निरीक्षण और निगरानी से व्यवस्था को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाए, ताकि मरीजों को बेहतर उपचार और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत पुनः प्राप्त हुई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपज़िलाधिकरी आकाश जोशी साहित अस्पताल कर्मचारी उपस्थित रहे।


