चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : भारी वर्षा से बाधित यातायात मार्गों की जिलाधिकारी कर रहे सतत मॉनिटरिंग

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भारी वर्षा के कारण अवरुद्ध मार्गों को सुचारु कराने को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार लगातार स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिलाधिकारी आज गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर धौन बस्टिया पहुंचे और मौके पर चल रहे कार्यों का जायज़ा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क को शीघ्रता से खोला जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब तक मार्ग पूर्ण रूप से सुचारु न हो जाए, तब तक जेसीबी मशीनें और अन्य संसाधन निरंतर कार्यरत रहें। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग दीपक जोशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad