जिला पंचायत बोर्ड बैठक : सात माह बाद भी सड़क से बोल्डर न हटाने पर जताई नाराजगी
चम्पावत। जिला पंचायत में सोमवार को बोर्ड बैठक में मौजूद सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों से अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिपं अध्यक्ष ज्योति राय ने देवीधुरा वालिक मोटर मार्ग से सात माह बाद भी बोल्डर न हटाने पर नाराजगी जता मनिहारगोठ चौकी के पास भी सड़क जल्द सुधारने की मांग की। उन्होंने अन्य जिपं सदस्यों से भी हैंडपंप लगवाने के लिए क्षेत्र का चयन करने के लिए कहा।
बिरगुल के जिपं सदस्य भूपेंद्र सिंह महर ने आपदा में क्षतिग्रस्त खटोली लिंक मोटर मार्ग को सुधारने की मांग की। बाराकोट-सिमलखेत मार्ग पर सड़क का 200 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त होने, सिप्टी मटेला घुरचुम सड़क बनाने, कोठेरा सड़क से मलबा न हटाने, केनाल गेट बनबसा के पास भी सड़क सुधारने की मांग की गई। इस दौरान एडीएम हेमंत कुमार वर्मा और एसडीएम रिंकू बिष्ट ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। एएमए भगवत पाटनी ने संचालन किया। बैठक में जिपं सदस्य विजय सिंह बोरा, प्रीति पाठक, पुष्कर कापड़ी, भूपेंद्र सिंह महर, दीपा जोशी, संगीता महर, सुरेंद्र सामंत, किरन देवी समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
पीएमजीएसवाई के ईई के न पहुंचने पर सदस्य नाराज
चम्पावत। जिपं बोर्ड की बैठक में पीएमजीएसवाई लोहाघाट के ईई के न पहुंचने पर जिपं अध्यक्ष और सदस्यों ने नाराजगी जताई। एडीएम हेमंत वर्मा ने आपदा से क्षतिग्रस्त ग्रामीण अंचल की सड़कों से मलबा हटाने के लिए पीएमजीएसवाई और लोनिवि खंड के इंजीनियरों को निर्देशित किया।