चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : कानीकोट सीट से आशा अधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुई जिला पंचायत सदस्य

ख़बर शेयर करें -

अब तक जिला पंचायत की तीन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय, स्वतंत्र प्रत्याशी हैं आशा अधिकारी

Ad

चम्पावत। गुरुवार को नाम वापसी के ​पहले दिन चम्पावत जिला पंचायत की दो सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था। वहीं आज नाम वापसी के अंतिम दिन 11 जुलाई को एक और सीट में अकेला प्रत्याशी होने से निर्विरोध निर्वाचन तय है। कानीकोट सीट से पंकज जोशी ने आज नाम वापस लिया। जबकि कल 10 जुलाई को विनोद कुमार और हयात सिंह ने नाम वापस लिया था। इस तरह इस सीट से अब स्वतंत्र प्रत्याशी आशा अधिकारी के अकेली उम्मीदवार होने से उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। कानीकोट सीट से भाजपा ने किसी प्रत्याशी का समर्थन नहीं किया था।

इससे पूर्व दो सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार कल गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। तीनों सीटों पर अन्य उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने से इन सीटों पर एक-एक ही उम्मीदवार अब मैदान में रह गए है। रैघांव की जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित उम्मीदवार मनीषा कालाकोटी और मटियानी सीट से पुष्कर राम अकेले प्रत्याशी मैदान में है। सभी का निर्वाचन तय है। अलबत्ता अभी औपचारिक ऐलान बाकी है।

Ad Ad Ad