चम्पावत: सड़क मार्ग बंद होने से डीएम एवं और एसपी बनबसा क्षेत्र में मची तबाही देखने हेली से हुए रवाना
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग स्वांला में पांचवे दिन भी बंद रहा। बारिश के चलते डेंजर जोन स्वांला में लगातार मलवा गिर रहा है। कड़ी मशक्कत के बाद भी पोकलैंन व जेसीबी मशीनें मलवा नहीं हटा पा रही हैं। वहीं टिपनटॉप पर भी मलवा आने से एनएच बंद है। वहीं बनबसा में बाढ़ के हालात हो गए हैं। ऐसे में डीएम व एसपी को बनबसा क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होना पड़ा। बुधवार को डीएम व एसपी हेली से हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। जहां से वे बनबसा व टनकपुर पहुंच कर वहां उत्पन्न हुए बाढ़ जैसे हालात का जायजा लेंगे।
लगातार हो रही बारिश के चलते टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में भारी तबाही मची हुई है। तमाम लोग बाढ़ में फंसे हैं। कई लोगों को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर राहत शिविरों में पहुंचाया है। बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर शुरू करने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति आज मंगलवार को हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। वे सड़क मार्ग से आज ही हल्द्वानी से टनकपुर पहुंच जाएंगे। टनकपुर चम्पावत राजमार्ग बंद होने के कारण जिलाधिकारी यहीं से राहत व बचाव कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे थे, लेकिन वहां युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्यों को संचालित करने के लिए अब दोनों अधिकारी मोर्चा संभालेंगे।

