जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

बारिश की वजह से टनकपुर व बनबसा में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे डीएम, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर में जलमग्न हुए शारदा घाट का निरीक्षण करते डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी।

टनकपुर। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने विगत दो दिनों में मूसलाधार बारिश से टनकपुर एवं बनबसा के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टिया, संबंधित विभागीय अधिकारियों, ग्राम प्रधान एवं स्थानीय लोगों के साथ जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शारदा घाट मे मूसलाधार वर्षा के चलते उफान पर आई शारदा नदी से हुए नुकसान का आकलन करते हुए सिंचाई विभाग एवं पालिका प्रशासन को सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम सभा आमबाग में ककराली गेट से आमबाग को आ रहे पानी से ग्रामीणों को हुए फसलों के नुकसान तथा आवासीय भवनों के नुकसान का आंकलन अधिकारियों के साथ कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने टनकपुर, शारदा घाट, आमबाग, छीनीगोठ क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां हुए नुकसान को देखा। जिलाधिकारी ने टनकपुर बैराज का भी निरीक्षण कर जल स्तर की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान आमबाग तथा छीनीगोठ में सड़कों के किनारे के पेड़ों का सड़क की ओर झुकाव होने पर सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग को शीघ्र ही लोपिंग करने के निर्देश दिए। टनकपुर के बाद जिलाधिकारी बनबसा क्षेत्र का निरीक्षण किया।

टनकपुर के आमबाग में जल भराव से हुए नुकसान का जायजा लेते डीएम।
Ad