डीएम चम्पावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने गड़कोट में रात्रि चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, ग्रामीणों ने उठाई ये मांगें

चम्पावत। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने सरकार जनता द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को विकास खंड चम्पावत के ग्राम पंचायत गड़कोट के प्राथमिक विद्यालय डाबरी में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर रात्रि में भोजन भी किया। करीब तीन घंटे चली चौपाल में जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्रामीण की समस्याएं सुनीं और उनकी समस्याओं के जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। रात्रि चौपाल से ग्रामीण गदगद दिखे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिलाधिकारी के आने से उनकी समस्याओं का जल्द समाधान और निस्तारण होगा। मालूम हो कि ग्रामीण स्तर पर जनता की समस्याओं के निदान के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारियों को गांवों में चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश पर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने चौपाल लगाने की पहल की।


रात्रि चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि समस्याओं के निदान के लिए हमें स्वयं आगे आकर पहल करनी होगी। शासन प्रशासन से उन्हें पूर्ण मदद मिलेगी। कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की अहम भूमिका है। महिलाएं ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की धुरी हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पशुपालन महत्वपूर्ण है। अधिक से अधिक लोग पशुपालन से जुड़ें। गांव में स्वरोजगार को बढ़ाए जाने के लिए सम्भव मदद प्रदान की जाएगी। ग्रामीण सरकार की स्वरोजगारपरक योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं।

ग्राम प्रधान प्रकाश चंद्र, वयोवृद्ध जगन्नाथ गड़कोटी व अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत का स्वागत करते हुए गांव की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद अन्य ग्रामीणों ने एक-एक कर अपनी एवं गांव की समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए तारबाड़, गौशाला, पेयजल, सुरक्षा दीवार बनाने, प्रधानमंत्री आवास, आर्थिक सहायता, अंत्योदय कार्ड, सड़क, शौचालय बनाने व कई निर्माण कार्यों के भुगतान कराने की मांग की। ग्रामीणों ने डीएम से जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से उपचार न किए जाने की भी शिकायत की।
मामलों की सुनवाई करते जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा। पेयजल की समस्या पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 47.77 लाख रुपये से पेयजल के कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जल्द पेयजल लाइन बिछाते हुए पेयजल आपूर्ति के आदेश विभाग को दिए ताकि ग्रामीणों की पानी समस्या समाप्त हो सके। कई लोगों ने आवास की समस्या भी रखी। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को गौशाला, सुरक्षा दीवार व आर्थिक सहायता की आवश्यकता वाले लोगों की सूची जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे कि शासन को प्रस्ताव भेजा जा सके।
पूर्व प्रधान योगेश खर्कवाल ने दुग्ध व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एनसीडीसी योजना के तहत अच्छी नस्ल की गाय दिलाने व दूध का उचित मूल्य दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि एनसीडीसी योजना के तहत बाहरी प्रदेश से आने वाली गायों की जल्द मृत्यु हो जाती है। जिससे काश्तकार को काफी नुकसान होता है। गायों को बाहरी प्रदेशों से मंगाने से बढिय़ा प्रदेश के अन्य जिलों से अच्छी नस्ल की गाय मंगाई जाय। ग्रामीणों ने क्षेत्र में चकबंदी कराने की मांग की। चौपाल में उमेश जोशी, लक्ष्मी दत्त, जगन्नाथ गडक़ोटी, दुर्गा देवी, तुलसी देवी, रविश जोशी, हेमा देवी, ललित मोहन, नारायण दत्त, रजनी, राधे बल्लभ, प्रदीप कुमार, निर्मला, ममता, लक्ष्मी ने वॉटर फॉल का नाम बदलकर बड़पास वॉटर फॉल किए जाने की मांग उठाई। इस पर डीएम ने कहा कि वॉटर फॉल के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा ने घोषणा की गई है। इसकी डीपीआर बनाकर भेजी गई है। वहीं ग्रामीणों ने सप्तेश्वर मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ मैदान के विस्तारीकरण करने के लिए सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर जन्माष्टमी पर वृहद मेला लगेगा। ग्रामीणों ने मौनपालन संबंधित प्रशिक्षण भी कराने की मांग की। जिससे उनकी आजीविका में सुधार हो सके। चौपाल में महिलाओं ने गांव में शराब की अवैध बिक्री होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध शराब की रोकथाम हेतु आबकारी एवं पुलिस विभाग की ओर से तत्काल छापेमारी की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर अपने प्रति होने वाले हिंसा का डटकर सामना करें और 112 नंबर पर कॉल कर इसकी शिकायत करें। अगर आप लोग शिकायत करेंगे तभी इस समस्या का जल्द निस्तारण हो सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने महिला हिंसा को रोकने के लिए सभी से आगे आने की अपील की।चौपाल में जिलाधिकारी के सम्मुख लगभग 35 लोगों द्वारा अपनी एवं गांव से संबंधित समस्याऐं रखी। चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, ग्राम प्रधान प्रकाश चन्द्र जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, डीपीआरओ रामपाल सिंह, ईई जल संस्थान बिलाल यूनुस, मत्त्म निरीक्षक संजीव कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डा. कोमल सिंह, बीडीओ कविंद्र सिंह रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।रात्रि विश्राम जिलाधिकारी,सीडीओएवं अन्य के द्वारा प्राथमिक विद्यालय डाबरी में ही किया।
