बाटनागाड़ के मलवे के निस्तारण को लेकर डीएम ने समिति गठित की, दस दिन से बंद है पूर्णागिरि रोड
चम्पावत। तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) अन्तर्गत राज्य मार्ग-108 (ककराली गेट-भैरव मन्दिर) के किमी 08-10 के मध्य बाटनागाड़ स्थान पर गत 4 जुलाई से निन्तर आ रहे मलवे के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी ने समिति का गठन किया है।
गठित समिति में उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरि (टनकपुर) अध्यक्ष, जिला खान अधिकारी, सहायक भूवैज्ञानिक भूतत्व एवं खनिकर्म, सहायक अभियन्ता प्राख लोनिवि चम्पावत (टनकपुर), सहायक अभियन्ता सिंचाई खंड लोहाघाट (टनकपुर), वन क्षेत्राधिकारी शारदा वन प्रभाग हल्द्वानी सदस्य होंगे। डीएम ने कहा है कि गठित की गई समिति राज्य मार्ग-108 (ककराली गेट-भैरव मन्दिर) के किमी 08-10 के मध्य बाटनागाड़ नामक स्थान पर आये हुये उप खनिजों का चिन्हिकरण, आद्यौगिक विकास (खनन) के निर्धारित शुल्क/ दर के अनुरूप निकाले गये खनिज की रायल्टी का निर्धारण, बटनागाड़ में निरन्तर आ रहे मलवे का दीर्घकालिक उपायों के संबंध में तकनीकि उपाय, बटनागाड़ का ड्रोन के माध्यम से भी सर्वेक्षण कर 18 जुलाई तक अपनी आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित करेगी।
गौरतलब है कि बाटनागाड़ में मलवा आने की वजह से टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पिछले दस दिनों से बंद पड़ा है। बाटनागाड़ में 10 फिट से अधिक मलवा भरा पड़ा है। जिसे हटाने के लिए मशीनें रात दिन जुटी हुई है। एसडीएम सुंदर सिंह मामले में लगातार नजर बनाए हुए हैं। वे समय समय पर मौका मुआयना करने भी पहुंच रहे हैं।