जनपद चम्पावतटनकपुरबनबसा

डीएम ने टनकपुर व बनबसा के व्यवसायियों के साथ बैठक कर नेपाल को आयात-निर्यात के संबंध में की चर्चा, एफआईईओ के अधिकारियों के साथ ही नेपाल के कस्टम अधिकारी भी रहे मौजूद

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागरी तहसील के बनबसा स्थित सीमा शुल्क कार्यालय (कस्टम ऑफिस) में जनपद चम्पावत से नेपाल के साथ आयात-निर्यात के सन्दर्भ में स्थानीय व्यवसायियों, भारत एवं नेपाल के कस्टम अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित बैठक में नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र के विकास आयुक्त विपिन मेनन, जिलाधिकारी चम्पावत नरेन्द्र सिंह भंडारी, फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के उप निदेशक वैभव वाधवान तथा सहायक निदेशक सुनीता शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने तहसील क्षेत्र के व्यवसाइयों तथा उद्यमियों के साथ ही भारत व नेपाल राष्ट्र के कस्टम से आए अधिकारियों के साथ जनपद चम्पावत से नेपाल के साथ आयात-निर्यात के लिए वस्तुओं एवं सेवाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। साथ ही उपस्थित उद्यमियों एवं व्यवसायियों से सुझाव लेने के साथ ही स्थानीय व्यवसायियों को नेपाल को किए जाने वाली विभिन्न वस्तुओं के निर्यात में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई।


बैठक में उपस्थिति उद्यमियों एवं व्यवसायियों द्वारा जनपद में उत्पादित होने वाले उत्पाद टेक्सटाइल, खाद्य सामग्री, सब्जी, चीनी, गुड़ व गन्ने से निर्मित विभिन्न सामग्री एंव अन्य उत्पाद में निर्यात की सम्भावनाओं को बताते हुए इसे बढ़ाए जाने हेतु विभिन्न सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही बनबसा स्थित सीमा शुल्क चौकी में नेट कनेक्टिविटी ठीक करने की बात कही। उपस्थित व्यवसाइयों ने कहा कि कस्टम कार्यालय में नेट कनेक्टिविटी बन्द होने के कारण नेपाल को भेजे जाने वाली सामग्रियों की समय पर शुल्क पर्ची नहीं कट पाती है। जिससे अधिक समय तक सामग्री रखने के कारण खराब हो जाती है। इससे व्यवसाइयों को नुकसान होता है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वह इस समस्या के त्वरित समाधान हेतु विभागीय व उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। इस दौरान नेपाल राष्ट्र से कस्टम विभाग से आए प्रतिनिधि द्वारा भी सीमा पर दोनों देशों के मध्य होने वाले विभिन्न वस्तुओं के व्यापार आदि के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देशों के मध्य बेहतर संबंध व सीमा क्षेत्र में आपसी समन्वय ठीक होने के कारण किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। भविष्य में यहां सूखा बंदरगाह बनने से व्यापार और बढ़ेगा।


बैठक में विकास आयुक्त नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र विपिन मेनन ने कहा कि चम्पावत जिले से होने वाले विभिन्न उत्पादों वस्तुओं सामग्री के निर्यात की सम्भावना को देखने तथा नेपाल सीमा पर निर्यात हेतु आवश्यक मूल भूत सुविधाओं के साथ ही चम्पावत जिले के साथ ही उत्तराखंड राज्य के बेहतर उत्पाद वस्तुओं जिनका निर्यात हो सके, यहां से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बैठकों से यह निष्कर्ष निकलता है कि भविष्य में नेपाल राष्ट्र के साथ किन किन उत्पादों वस्तुओं का निर्यात कर सकते हैं। इसकी जानकारी प्राप्त होती है इसे लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया तथा स्थानीय व्यापारियों उधमियों से वार्ता कर उनकी राय तथा समस्या पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्टर ऑर्गनाइजेशन के माध्यम के यहां एक अध्ययन कराया जा रहा है। उससे भविष्य में निर्यात किस प्रकार से किया जा सके उसकी सुविधा मिलेगी।
बैठक में जिलाधिकारी चम्पावत नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि जनपद चम्पावत एक आदर्श जिला बनाया जा रहा है। इसी के तहत हमारे लिए यह एक बेहतर अवसर है कि हमारे जिले से लगा हमारा मित्र राष्ट्र नेपाल है, जहां हमारे रोटी बेटी के रिश्ते हैं। नेपाल से हमारा व्यापार होता है। भविष्य में नेपाल में सूखा बन्दरगाह (ड्रापोर्ट) भी बनना है। इसके साथ ही विभिन्न अवस्थापना आदि के विकास भी यहां होने हैं। फोरलेन एनएच का निर्माण भी होना है। इस हेतु निर्माण की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो उत्पाद वस्तुएं सामग्री यहां पर बनती है उसे कैसे बढ़ाया जाय तथा उसके निर्यात को और अधिक कैसे बढ़ाया जाय इस हेतु आज की बैठक में चर्चा की गयी। इस दिशा में कार्य किया जाएगा। बैठक में स्थानीय व्यापारियों की विभिन्न जो भी समस्या निर्यात से संबंधित हैं, उनका समाधान किस प्रकार से होगा उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। इस पर राज्य सरकार के स्तर से भी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में ही यह कार्य गतिमान है। इस क्षेत्र में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की आमदनी कैसे दुगुनी हो सके इस क्षेत्र में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान हेतु उद्योग विभाग के द्वारा महीने में दो बार यहां पर शुक्रवार को टनकपुर तहसील में तथा बुधवार को चंदनी बनबसा पटवारी चौकी में कैंप लगाया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से भी यहां पर व्यापारियों के साथ निर्यात के सम्बंध में विभिन्न बैठकें एवं कार्यशालाएँ भी आयोजित की जाएंगी। बैठक में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के उप निदेशक वैभव वाधवान, सहायक निदेशक सुनीता शर्मा, उप जिलाधिकारी पूर्णागिरी हिमांशु कफलटीया, सुपरिटेंडेंट कस्टम बनबसा सुधाकर तिवारी, एजीएम उद्योग विभाग सोमनाथ गर्ग, व्यापार संघ अध्यक्ष बनबसा परमजीत सिंह सहित टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के व्यवसाई उपस्थित रहे।

Ad