बड़ी खबर : एनएच पर स्वाला के पास आया मलवा हटा, आवाजाही हुई शुरू, वीडियो व तस्वीरें देखें…
चम्पावत। पिछले पांच दिनों से बंद एनएच आखिरकार खुल गया है। आज मौसम ठीक होने के चलते प्रशासन सुबह से ही युद्ध स्तर पर जाम खुलवाने के लिए स्वाला में चार मशीनें लगा कर काम करवा रहा था। पहले लग रहा था कि जाम दोपहर 12 बजे तक खुल जाएगी, लेकिन कुछ अड़चनों के बाद अब आखिरकार सवा दो बजे के करीब जाम खुल गया है। वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। प्रशासन मौके पर मौजूद है और एहतियात बरती जा रही है।
इससे पूर्व ज़िला पूर्ति अधिकारी मनोज साह व राजस्व निरीक्षक पुष्कर नाथ के नेतुत्व में बीच राह में फंसे यात्रियों को नमकीन, पानी, बिस्कुट, फ्रूटी आदि की व्यवस्था कराई गई। जिसमें पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार, हेमन्त कुमार, एचएमबीएस के हरीश जोशी, नारायण राम आदि लोगों ने सहयोग किया।
वहीं विगत दिनों से स्वाला में फंसे गुजरात के दल ने प्रशासन के इस सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद किया और बोला की जैसा उतराखंड के बारे में सुना था वही देखने को मिला, जिसके लिए सभी का धन्यवाद।