चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

DIET लोहाघाट की सलाहकार समिति की बैठक में डीएम ने बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) लोहाघाट की कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आज गुरुवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले वर्ष की गतिविधियों का मूल्यांकन एवं समीक्षा की गई। इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम, नवाचारों को प्रोत्साहन तथा नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी प्रशिक्षण सहित संस्थान द्वारा दी जा रही सभी प्रशिक्षण गतिविधियों का एसेसमेंट (मूल्यांकन) किया जाए। बच्चों के पासिंग प्रतिशत को बढ़ाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने गणित, सूचना प्रौद्योगिकी, ड्रग्स अवेयरनेस, चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स तथा काउंसलिंग से संबंधित कार्यक्रमों को और अधिक बढ़ाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि शिक्षकों को एक्सपोज़र विज़िट पर भेजा जाए, जिससे उन्हें नवीन शैक्षिक पद्धतियों और प्रायोगिक अनुभवों का लाभ मिल सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यवहारिक एवं परिणामोन्मुख हों, ताकि विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता तभी बेहतर होगी जब शिक्षक, अभिभावक और संस्थान टीम भावना के साथ कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएस बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रकाश सिंह जंगपागी, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) मान सिंह, प्राचार्य DIET लोहाघाट सहित संबंधित अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।