चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत से देहरादून व दिल्ली के लिए वोल्वो बसें संचालित करने को लेकर डीएम ने परिवहन निगम के अफसरों को दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय सभगार में संपन्न हुई। सबसे पहले डीएम ने विगत बैठक की कार्यवाही के संबंध में सम्बंधित विभागों से जानकारी ली। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी संबंधित विभाग प्रवर्तन की कार्यवाही कर इसमें कमी लाए। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा तहसील एवं थाना स्तर पर संयुक्त अभियान चलाए जाने व आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान किए जाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने सभी सड़क सुरक्षा एजंसियों को निर्देश दिए की माह अक्टूबर तक एक विशेष अभियान अंतर्गत जनपद में जितनी भी नई सड़क निर्मित हुई है उनमें यातायात स्वीकृति हेतु इन सड़कों की सूची तैयार कर संभागीय परिवहन अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए, ताकि शासन के निर्देशानुसार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के अध्यक्षता में ‘गठित रोड सर्व समिति’ द्वारा आवश्यक कार्रवाई कराई जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वाहन दुर्घटनाओं को शून्य किए जाने हेतु ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, भार वाहनों में यात्री ढोने, वाहन संचालन के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करने, नशे की हालत में वाहन संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने तथा यातायात के नियमों का पालन न करने वालों की तत्काल चालान की कार्यवाही की जाए तथा सभी थाना चौकिया के सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी माध्यम से भी चालान किया जाए।

जिलाधिकारी ने उत्तराखंड परिवहन निगम को निगम की आय बढ़ाये जाने एवं सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार लाते हुए यात्रियों को परिवहन विभाग की बसों में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने, नए मार्गो में छोटी बसों के संचालन कराए जाने के साथ ही जनपद चम्पावत से दिल्ली एवं देहरादून के लिए वोल्वो बस संचालन के निर्देश दिए। बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा वर्तमान तक जिले में की गई प्रवर्तन की कार्यवाही एवं वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में वाहन दुर्घटनाओं में गत वर्ष की तुलना में कमी आई है। वर्तमान तक जिले में कुल 13 वाहन दुर्घटनाएं हुई हैं। जिसमें ओवरलोडिंग में 85, ओवर स्पीड में 661, भार वाहन में यात्री ढोने पर 396, वाहन संचालन के दौरान मोबाइल प्रयोग करने पर 71, नशे की हालत में वाहन संचालन में 38 हेलमेट एवं बेल्ट का प्रयोग न करने पर 303 चालान किये गए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, प्रभागीय वनाधिकारी आर0सी कांडपाल, अपरजिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।