डीएम ने पूर्णागिरि तहसील का किया निरीक्षण, फाइलों का उचित रखरखाव न किए जाने पर जताई नाराजगी

टनकपुर। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बुधवार अपराह्न में तहसील पूर्णागिरि टनकपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील के विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के रखरखाव समेत उप जिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय में लंबित वादों की जानकारी ली। विभिन्न पटलों में कतिपय कार्यों में फाइलों का उचित रखरखाव न रखे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों को चेतावनी देते हुए कहा कि निकट भविष्य में कार्यों का संपादन सही ढंग से करते हुए अभिलेखों का रखरखाव दुरुस्त किया जाए। जिलाधिकारी ने भूलेख, नाजरात, राजस्व लेखागार संग्रह कक्ष, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय एवं खनन पटलों का निरीक्षण किया। भूलेख पटल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा रिकॉर्ड रूम में पत्रावली एवं पंजीकाओं का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान पंजीकाएं दुरुस्त न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में पंजिकाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश पटल सहायक को दिए। खनन पटल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि खनन से संबंधित पत्रावलियों का निस्तारण यथासमय करें। जिला स्तर से जो भी प्रकरण प्राप्त होते हैं उनका निस्तारण निर्धारित समय पर करते हुए आंख्या उपलब्ध कराएं।


निरीक्षण के दौरान पूर्व में मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक देरी से वितरण करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने नायब नाजर को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री राहत कोष के जो भी चेक प्राप्त होते हैं, उनका वितरण तत्काल सुनिश्चित किया जाए। उन्हें बिल्कुल भी लंबित न रखा जाए। तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों में निरीक्षण के दौरान निर्विवाद एवं विवादित दाखिल प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। उप जिलाधिकारी न्यायालय के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि न्यायालय में जो भी प्रकरण लंबित हैं उनकी सुनवाई समय-समय पर की जाए। उप जिलाधिकारी, तहसीलदार अपने न्यायालय में बैठकर लंबित मामलों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि वादों का निस्तारण राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से किया जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी हिमांशु काफलटिया, तहसीलदार पिंकी आर्या, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एस कुमार, विभिन्न पटलों के पटल सहायक आदि मौजूद रहे।
