डीएम ने लोहाघाट क्षेत्र की समस्याओं को सुना, जनप्रतिनिधियों, व्यापार संघ पदाधिकारियों एवं नागरिकों के साथ किया विचार विमर्श
चम्पावत। शनिवार को जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने लोहाघाट के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार संघ पदाधिकारियों एवं नागरिकों के साथ बैठक कर नगर की समस्याओं को सुना और विभिन्न समस्याओं का मौके से ही अधिकारियों को फोन कर निस्तारण कराया। साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि आज की बैठक में जिन भी समस्याओं व मुद्दों पर वार्ता व विचार विमर्श किया गया है, शीघ्र ही इस संबंध में संबंधित विभागों के साथ बैठक कर कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों ने जीआईसी, पालीटेक्निक में रिक्त पदों को भरे जाने, क्षेत्र में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान, चिकित्सालय में रात्रि चौकीदार की तैनाती व उपकरण उपलब्ध कराने, सीवरेज की व्यवस्था, लोहावती नदी की सफाई करने, सड़कों आदि की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से लोहाघाट में हथरंगिया तक बाजार अलग रंगों में रंगी जाएगी और लाइटिंग की जाएगी। जिससे पर्यटक व स्थानीय लोग रात को भी यहां धूम सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि लोहाघाट नगर के साथ ही जिले के अन्य नगर निकाय क्षेत्रों में सीवर के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है तथा सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोहावती नदी की स्वच्छता और सीवर की गंदगी रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आवारा मवेशियों पर कार्रवाई हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय चिकित्सालय में सर्जन की शिकायत पर सीएमओ को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में रात्रि चौकीदारी हेतु एक पीआरडी की तैनाती व खाली पड़े युवा भवन को सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियां हेतु देने के निर्देश जिला युवा कल्याण अधिकारी को दिए।
लोहाघाट नगर में जल संस्थान का कार्यालय न होने से आम जनता की पानी के बिल जमा करने की समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि सप्ताह में नगर पालिका परिसर लोहाघाट में जल संस्थान द्वारा कैम्प लगाकर पानी के बिल जमा करने के साथ ही समस्याएं सुनी जाएंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि लोहाघाट नगर के विभिन्न क्षेत्रों का पर्यटन विभाग के माध्यम से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं जिनका जिला स्तर पर समाधान संभव है, वह किया जाएगा तथा अन्य समस्याओं के समाधान हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने पॉलीटेक्निक में प्रवक्ताओं आदि की समस्या और जीआईसी लोहाघाट की समस्या के समाधान हेतु मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट का निरीक्षण कर विभिन्न ट्रेडों में कार्य कर रहे विद्यार्थियों से वार्ता कर विभिन्न जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य को सभी विद्यार्थियों की सुबह एवं सायं को बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सिविल ट्रेड में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जनपद में कार्यरत विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं से संपर्क स्थापित कर इनके ग्रुप तैयार कर निर्माण कार्य स्थल एवं परियोजनाओं का स्थलीय भ्रमण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि वह मेहनत करें उनके कंपनी में प्लेसमेंट हेतु सहायता की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय खाद्यान्न गोदाम लोहाघाट का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भवन की मरम्मत तथा मुख्य सड़क से गोदाम तक सड़क मार्ग को पक्का किए जाने की समस्या से अवगत कराया। जीआइसी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के गेट की मररम्मत व भूमि का सीमांकन करने के निर्देश उप जिलाधिकारी व शिक्षा अधिकारी को दिए। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, अध्यक्ष नगर पालिका गोविंद वर्मा, उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष लोहाघाट भैरव राय, सतीश पांडेय, रमेश लाल साह, नवीन मुरारी, प्रकाश पांडेय, भुवन चन्द्र राय, प्रहलाद सिंह मेहता, रूप सिंह बोहरा, भूपाल मेहता, भुवन जोशी, नरेश करायत, कविराज मौनी, प्रकाश राय, कुलदीप देव, किरन पुनेठा, बीना कनौजिया, हर्षिता बगौली आदि स्कलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।