जनपद चम्पावत

डीएम विनीत तोमर ने जनपदवासियों को दी दीपावली की बधाई, लोगों से की है ये अपील

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने समस्त जनपदवासियों को दीपावली, गोवर्धन व भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। साथ ही जनपद में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। अपने बधाई संदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली प्रकाश का त्यौहार है, इसे हम सभी को आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने प्रकाश पर्व को ईको फ्रेंडली तरीके से मनाये जाने का अनुरोध किया। उन्होंने जनपदवासियों से पर्यावरण संरक्षण को ध्यान रखने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसमें किसी प्रकार की कोई ढिलाई एवं लापवाही न बरतें। कहा कि दीपावली के त्यौहार के अवसर पर बाजार में रौनक रहती है, इसके लिए बाजार में निकलते समय सभी अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें।

Ad