डीएम ने पूर्णागिरि क्षेत्र का दौरा कर बरसात हुए नुकसान का जायजा लिया
टनकपुर। जिलाधिकारी विनीत तोमर, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया एवं एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने आज श्री पूर्णागिरि रोड की स्थिति का संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने बाटनागाड़, हनुमान चट्टी, भैरव मंदिर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। साथ ही क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने हनुमान चट्टी के समीप लोनिवि के लिए चुनौती बनी चट्टान भी देखी। इसके बाद डीएम व अन्य ने टनकपुर में शारदा घाट जाकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद जिलाधिकारी विनीत तोमर व अन्य अधिकारीयों ने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में जाकर जनरल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आक्सीजन प्लांट भवन निर्माण का कार्य का भी निरीक्षण किया। डीएम ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को लेकर भी अस्पताल प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिये। कहा कि बच्चों के लिए विशेष प्रबंध किए जाए। बच्चों के लिए विशेष वॉर्ड, तथा वेंटिलेटर आदि की विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ अविनाश वर्मा, तहसीलदार, नायब तहसील दार तथा अन्य मौजूद रहे।