चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

फूलडोल मेला : चम्पावत के नागनाथ मंदिर और बालेश्वर मंदिर से निकली श्रीकृष्ण की डोला यात्राएं

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन बाद 17 अगस्त को चम्पावत में फूलडोल मेला हुआ। आस्था, परंपरा, संस्कृति और सामाजिक समरसता का अनूठे संगम वाले मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
नंद के घर आनंद भयो, जै कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जै कन्हैया लाल की… जैसे उद्घोष के साथ नागनाथ मंदिर और बालेश्वर महादेव मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण की डोला यात्राएं निकलीं। जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। चम्पावत के मुख्य बाजार में लगे फूलडोल मेले में बाहरी क्षेत्रों से आए व्यापारियों ने आकर्षक तरीके से दुकानों को सजाया। डोला यात्रा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, व्यापारी भगवत शरण राय, व्यापार मंडल जिला महामंत्री कमलेश राय, नगर अध्यक्ष विकास साह, सभासद रोहित बिष्ट, अशोक वर्मा, अमित वर्मा, रोहित पचौली, मुक्तेश पचौली समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Ad