चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

विशेष अनुष्ठान के साथ नंदा-सुनंदा को लगाया भोग, मंगलवार को निकलेगी डोल यात्रा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का आयोजन जारी है। विशेष तंत्रोक्त पूजन के साथ मां को भोग लगाया गया और पूजन-अनुष्ठान संपन्न हुए। रविवार देर रात बालेश्वर मंदिर में मां नंदा सुनंदा का विशेष पूजन हुआ। पंडित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी के मंत्रोच्चारण के बीच पूजन हुआ। सोमवार को मां नंदा-सुनंदा की विधि विधान से विशेष पूजा हुई। कन्या पूजन, रात्रि पूजन एवं भोग लगाया गया।

यजमान महंत पवन गिरी, एनडी गड़कोटी, निर्मल पुनेठा, प्रकाश पांडेय, विजय वर्मा, सुधीर साह, गिरीश पांडेय, नवीन जोशी, रितेश राय आदि ने विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक देवीलाल वर्मा, उपाध्यक्ष विकास साह, रवि पटवा, गौरव वर्मा, मयूख चौधरी, संजय कलखुड़िया, भुवन पटवा, मनन गिरी आदि कार्यकर्ता जुटे रहे।

मंगलवार को निकलेगी डोल यात्रा

चम्पावत। मंगलवार को मां नंदा-सुनंदा और देवडांगरों की डोल यात्रा निकलेगी। समिति अध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि दोपहर तीन बजे बाद बालेश्वर मंदिर से भैरवां, मादली, जीआईसी चौक, मुख्य बाजार, ज्ञालीसेरान, मल्लीहाट होते हुए डोला मंदिर पहुंचेगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में डोला यात्रा में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

ऐपण और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई

सोमवार को विभिन्न वर्गों में ऐपण और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ऐपण में महिलाओं और फैंसी ड्रेस में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक कमलेष सक्टा, कंचन बिष्ट, अपर्णा पनेरू रहे।