टनकपुर के आमबाग में मंदिर से दानपात्र चोरी
टनकपुर। शहर से लगे आमबाग स्थित भूमिया मंदिर में रखे दानपात्र को चोर उड़ा ले गए। ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बीते रविवार देर रात आमबाग के भूमिया मंदिर में रखे दानपात्र को अज्ञात चोर उड़ा ले गए। दूसरे दिन जब कुछ ग्रामीण मंदिर की सफाई के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर में रखा दानपात्र गायब है। आमबाग प्रधान मोहिनी चंद ने बताया है कि दो वर्ष पूर्व ही मंदिर में दानपात्र रखा गया था। उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना की सूचना पुलिस को दी है। बताया कि बीते एक माह पहले ही पास के भरडा मंदिर से भी चोर दानपात्र ले उड़े थे। आमबाग में दानपात्र चोरी की घटना के बाद पूर्व ग्राम प्रधान कमला चंद, बीडीसी सदस्य गीता सेठी, पूर्व बीडीसी सदस्य हरिओम सेठी, कै. जनक चंद ने पुलिस से रात के समय गांव में गश्त लगाए जाने की मांग की है। इधर, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि चोरी करने वालों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
