चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

पीजी कॉलेज लोहाघाट में पहले गोल्ड मे​डलिस्ट रहे पूर्व छात्र डॉ.मेहता का हुआ भव्य स्वागत

Ad
ख़बर शेयर करें -

दृढ़ इच्छा शक्ति एवं मजबूत इरादों से बढ़ते कदम नहीं रुक सकते कभी: डॉ मेहता

Ad

लोहाघाट/चम्पावत। स्वामी विवेकानंद राजकीय पीजी कॉलेज में पहले गोल्ड मे​डलिस्ट रहे पूर्व छात्र डॉ. रंजीत मेहता का भव्य स्वागत हुआ। 43 वर्ष पूर्व डॉ. मेहता ने इस महाविद्यालय में पढ़ाई करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था। डॉ. मेहता वर्तमान में पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सीईओ तथा जनरल सेक्रेटरी हैं। इन दिनों वे अपने गृह क्षेत्र के दौरे पर हैं। वे मूल रूप से बाराकोट विकास खंड के ग्राम रेगड़ू के रहने वाले हैं।

शनिवार को डॉ. मेहता अपने उद्योग जगत के साथी अनुज खन्ना को लेकर जैसे ही कॉलेज में पहुंचे एनसीसी कैडेटो ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। साथ ही उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता, डॉ. प्रकाश लखेड़ा व डॉ. रेखा जोशी के संयोजन एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. कमलेश सक्टा के संचालन में उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया। डॉ.रंजीत के सम्मान में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।प्रो. संगीता गुप्ता ने कहा उन्हें अपने महाविद्यालय के सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचे छात्र का स्वागत करते हुए ऐसा गर्व एवं गौरव अनुभव हो रहा है जिसे भावनाओं में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।

डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने अभिनंदन पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिस शख्सियत ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई हो और जिसकी जड़ें इस महाविद्यालय में हैं, ऐसे महान व्यक्ति का स्वागत करने में हमारी वाणी, मुख एवं कंठ भावनाओं से अवरुद्ध हो रहे हैं। अपने सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ. मेहता ने छात्र छात्राओं को दृढ़ इच्छा शक्ति एवं मजबूत इरादों के साथ हीन भावना पीछे छोड़कर आगे कदम बढ़ाते रहने की सीख दी। कहा यह कदम तब तक बढ़ते रहने चाहिए जब तक कि मंजिल तक नहीं पहुंचते। जीवन में सफल व्यक्ति आसमान से नहीं टपकते हैं, बल्कि उनका हौसला एवं दृष्टिकोण ही उन्हें पंख लगाता है। आज डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर युवाओं के हाथों में है। अपने ज्ञान विज्ञान एटीट्यूड एवं जीवन के लक्ष्य का समावेश कर जमीन से आसमान छूने के लिए छात्र कमर कस लें।

डॉ. मेहता के साथ आए प्रमुख उद्योगपति अनुज खन्ना ने कहा कि उन्हें आज पता चला कि देश-विदेश के औद्योगिक जगत के लिए थिंक टैंक, उच्च कोटि के वास्तु विज्ञानी एवं नए भारत के शिल्पी डॉ. मेहता के जीवन को तराशने वाला यही महाविद्यालय है। उन्होंने कॉलेज की प्राचार्य, प्रोफसरों छात्र छात्राओं का आभार जताया। इससे पहले महाविद्यालय के छात्र रहे सचिन जोशी महाविद्यालय के शोध छात्र विवेक राय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया। महाविद्यालय के डॉ. बीपी ओली एवं डॉ. रेखा जोशी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Ad