जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

सोबन सिंह जीना विवि के चम्पावत कैंपस के डॉ.नवीन भट्ट बने नोडल अधिकारी, तेजी से होंगे परिसर स्थापित होने के कार्य

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर के कार्यों को गति देने एवं परिसर की व्यवस्थाओं के सफल संचालन के लिए डॉ. नवीन भट्ट को चम्पावत परिसर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय महाविद्यालय चम्पावत को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का परिसर घोषित करने की घोषणा करने के बाद उत्तराखंड शासन द्वारा इसे परिसर बनाये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी थी। चम्पावत कॉलेज को शीघ्र विश्वविद्यालय के परिसर के रूप में विकसित करने का जिम्मा नोडल अधिकारी के रूप में योग विभाग के अध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट को दिया गया है। डॉ. नवीन भट्ट कुमाऊं विश्वविद्यालय में योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहे। अब वे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में भी विभागाध्यक्ष के साथ ही स्वामी विवेकानन्द शोध एवं अध्ययन केंद्र के निदेशक भी हैं। डॉ. नवीन भट्ट को विश्वविद्यालय का नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने से शीघ्र महाविद्यालय के विवि परिसर के रूप में अस्तित्व में आने की संभावना बढ़ गयी है। डॉ. भट्ट ने कहा कि चम्पावत परिसर को विश्वविद्यालय के आदर्श परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा। अनेकों रोजगार परक एवं समाजोन्मुखी पाठ्क्रमों की शुरुवात हो सकेगी।

Ad
Ad